पीजी परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी, HPU ने भारी बारिश के चलते स्थगित की थी परीक्षाएं

 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शनिवार को दूसरी  बार पीजी परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 28 अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगी। इससे पूर्व विवि ने 18 अगस्त को संशोधित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। लेकिन भारी बारिश व आपदा के कारण विवि ने 23 अगस्त को एक फिर से पीजी परीक्षाएं स्थगित कर दी। आज विवि ने दूसरी बार संशोधित  परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।

बता दें कि विवि में 8 अगस्त से पीजी की परीक्षाएं शुरू हुई जो 22 अगस्त को समाप्त हो जानी थी। लेकिन प्रदेश में कई बार मानसून सक्रिय होने के कारण विवि ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को दो बार स्थगित कर दिया। शनिवार को मौसम साफ होने के बाद विवि ने नई तिथियां जारी कर दी हैं।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में आपदा का खतरा नहीं है इसलिए विवि प्रशासन जल्दी ही परीक्षाओं को करवाना चाहता है। संशोधित परीक्षाओं का शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।