बिलासपुर : शक्तिपीठ श्री नैना देवी में धूमधाम से संपन्न हुआ श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शनिवार को श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेला बड़ी धूमधाम से संपन्न हो गया है। मेला समाप्ति के उपलक्ष्य पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुजारी वर्ग ने संयुक्त रूप से माता का हवन कर श्रावण मेले का समापन किया। बढ़िया सेवाओं के लिए अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। मेले के समापन के दिन भी पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

श्रद्धालुओं ने लाइनों में माता के दर्शन किए और अपने घर परिवार की सुख-स्मृद्धि की कामना की। मेले के दौरान पुलिस अधिकारी शिव चौधरी और सहायक मेला पुलिस अधिकारी विक्रांत समय-समय पर श्री नैना देवी के क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहे। इस बार सबसे अहम बात यह रही कि जेबकतरों और आसामाजिक तत्वों पर मंदिर के अंदर लगाम कसी रही। इसके अलावा मेला सहायक अधिकारी मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल और मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर भी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर क्षेत्र में डटे रहे और समय-समय पर दिन-रात व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

इस मेले में लोक निर्माण विभाग की अहम भूमिका रही, जिसमें लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अछर सिंह और कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर की अगुवाई में सड़कें पूरी तरह खुली रही। जेसीबी मशीन लेबर दिन-रात सड़कों पर तैनात रही। ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही मेला इस बार बढ़िया प्रबंधों के बीच संपन्न हुआ।