ड्रॉप्स ऑफ होप समूह ने शुक्रवार को डाइट नाहन में “रक्त ग्रुप जांच” शिविर का आयोजन किया। जिसमें जेबीटी के 80 छात्र-छात्राओं ने अपने रक्त ग्रुप की जांच करवाई। ड्रॉप्स ऑफ होप ग्रुप शहर में इस तरह के शिविर आयोजित करता रहता है ताकि सभी को अपने ब्लड ग्रुप का पता हो ताकि आपातकालीन स्थिति में काम आ सके।
बता दे कि ग्रुप में लगभग 800 सदस्य जुड़े हैं, जो रात दिन खून की जरूरत को पूरा करते है। ग्रुप के सदस्य मेडिकल कॉलेज नाहन के अलावा चंडीगढ़ मोहाली ,देहरादून, अंबाला, पंचकूला, शिमला आदि स्थानों पर रक्त की जरूरत को पूरा करते हैं। ग्रुप का उद्देश्य है कि रक्त की कमी के कारण जान नहीं जानी चाहिए।
ग्रुप के संचालक ईशान राव ने बताया कि चार छात्रों का रक्त समूह नेगेटिव में मिला है, बाकी 76 पॉजिटिव है। आशा की जाती है कि ये छात्र रक्तदान के लिए आगे आएंगे। आपात स्थिति में ग्रुप की तरफ से उन्हें संपर्क किया जाएगा, ताकि किसी का जीवन बचाया जा सके।
ग्रुप के संचालक ईशान राव ने मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ निशी जायसवाल व डाइट के प्रिंसिपल राजीव ठाकुर का धन्यवाद किया। इस दौरान कर्मचारी राजेश, शीतल पंवार, इंदर सिंह, नवीन ठाकुर, आमिर खान, वसीम अकरम, रमन शर्मा,मृणाल अरोरा भी उपस्थित रहे।