जिला सोलन में डेंगू  के 49मामले आए सामने,स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने की करी अपील

बरसात का मौसम अपने साथ बहुत सी बीमारियां लेकर आता है उसी के साथ बरसात के मौसम में होने वाली एक बीमारी डेंगू भी है जिसके मामले में जिला सोलन में अब दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं । पिछले डेढ़ महीने से जिला सोलन में अभी तक डेंगू के 49 मामले सामने आ चुके हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की डेंगू को लेकर लगातार मॉनिटरिंग जारी है जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमित रंजन तलवार का कहना है कि जिला सोलन के बॉर्डर एरिया परमाणु बद्दी नालागढ़ से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं उनका कहना है कि डेंगू का मच्छर पानी में पनपता है और बरसात के मौसम में डेंगू के मामले बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है जिसके चलते लोगों को एहतियात बरतने की अपील भी स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर कर रहा है उनका कहना है कि परमाणु बद्दी नालागढ़ में फॉगिंग का कार्य भी चला हुआ है

डॉ अमित रंजन तलवार ने सभी शहर वासियों से एहतियात बरतने की अपील की है और साथ ही बरसात में अपने घर के आगे पानी इकट्ठा न होने दे और पानी का सेवन उबाल कर ही करें ताकि डेंगू फैलने की संभावना है कम हो सके।