पेपर लीक मामले में गिरफ्तार उमा आजाद व उसके बेटे की 25 को जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

25 अगस्त को पेपर लीक मामले में उमा आजाद व उसके बेटे की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट हमीरपुर में सुनवाई होगी। इस मामले को लेकर बीते शनिवार को पुलिस अधीक्षक विजिलेंस मंडी राहुल नाथ ने हमीरपुर विजिलेंस थाना में दिनभर इस मामले को लेकर विजिलेंस जांच अधिकारियों के साथ बैठक की तथा मामले की रिपोर्ट भी तैयार की। इस मामले में राहुल नाथ ही स्वयं जांच अधिकारी भी हैं।

उन्होंने अब तक पेपर लीक मामलों में हुई 13 एफआईआर की स्टेटस रिपोर्ट भी ली और सभी मामलों की जांच तेजी से करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक विजिलेंस राहुल नाथ ने इस संदर्भ में जानकारी दी कि जेओए, आईटी मामले में उमा आजाद व बेटे निखिल आजाद की सुनवाई 25 अगस्त को निर्धारित की गई है। इस दिन विजिलेंस सभी तथ्यों के आधार पर सेशन कोर्ट में अपना जबाब दायर करेगी और उसके बाद मामले की सुनवाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पेपर लीक के सभी 13 मामलों की स्टेटस रिपोर्ट भी जानी है तथा सभी मामलों की गहनता से जांच करने के दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।