सोलन शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या से जूझ रहे शहरवासी,  निगम बेखबर

बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या से दहशत में शहर वासी आए दिन किसी न किसी को बना रहे अपना शिकार

सोलन शहर में आवारा कुत्तों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते अब शहर वासियों में भी दहशत का माहौल बन गया है आए दिन यह आवारा कुत्ते किसी न किसी को अपना शिकार बना देते हैं बीते कुछ दिनों पहले जेबीटी रोड पर भी एक छोटे बच्चों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया था उसके बाद चौक बाजार में भी एक छोटी बच्ची को इन आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया जिससे वह काफी चोटिल भी हो गई थी सुबह शाम शहर में यह आवारा कुत्ते झुंड बनाकर घूमते रहते हैं जिसके चलते अब सुबह और शाम लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो चुका है स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आवारा कुत्ते रोजाना किसी ने किसी को अपना शिकार बनाते हैं नगर निगम इसकी और क्यों ध्यान नहीं देती दिन प्रतिदिन इन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती इसकी और नगर निगम कोई ध्यान नहीं देती ।
स्थानीय निवासी मुकेश वर्मा का कहना है कि नगर निगम कुत्तों की नसबंदी क्यों नहीं करवाती और जब नगर निगम के अधिकारियों से इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि वह समय-समय पर कुत्तों की नसबंदी करवाती रहती है परंतु फिर भी आवारा कुत्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है मुकेश वर्मा का कहना है कि अगर निगम किसी कुत्ते की नसबंदी करती है तो उसे पर एक टैग भी लगाया जाए ताकि अगली बार पता चल सके कि इसकी नसबंदी हुई है या नहीं और नगर निगम ने शहर में डॉग शेल्टर बनाने की बात कही थी आज तक वह भी नहीं बन पाया।
तो वहीं स्थानीय बाबूराम चौहान का कहना है कि अब यह आवारा कुत्ते बीमारियों का कारण भी बन रहे हैं क्योंकि पूरे शहर में आज तक कहीं भी स्लॉटर हाउस नहीं बन पाई शहर में खुलेआम नालियों में गंदा खून पड़ा रहता है जिसका सेवन यहां आवारा कुत्ते कर लेते हैं और अगर यह जाकर किसी युवक को काट लेते हैं तो उसे गंभीर बीमारी होने का भी खतरा बढ़ जाता है नगर निगम क्यों इस बारे में ध्यान नहीं देती क्या उनका विकास सिर्फ कुर्सियों तक ही सीमित रह गया है क्या सिर्फ उन्हें सत्ता का सुख भोगने के लिए ही नगर निगम में बैठाया है शहर से जुड़े मुद्दों की और नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है  इस और भी उन्हें ध्यान देना चाहिए।