सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की लहर दूसरे सोमवार को फीकी पड़ी है। दरअसल इस फिल्म ने दूसरे रविवार की तुलना में आधी से भी कम कमाई की है। हालांकि, ‘गदर 2’ की लेटेस्ट कमाई ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को काफी पीछे छोड़ दिया है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जारी करने वाली साइट Sacnilk के मुताबिक, सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई देशभर में 400 करोड़ रुपये के पास पहुंच गई है। जहां फिल्म ने रविवार को ओपनिंग डे के करीब 38.9 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की वहीं दूसरे सोमवार को हालत पस्त दिखी है। इसने दूसरे सामवार को रविवार की तुलना में आधी से भी कम कमाई की। बताया जाता है कि ‘गदर 2’ मे दूसरे सोमवार को महज 13.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।
दूसरे सोमवार को ‘पठान’ से काफी आगे रही ‘गदर 2’
हालांकि, अगर इस साल रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्म की बात करें तो दूसरे सोमवार में भी ‘गदर 2’ काफी आगे है। कमाई के मामले में टॉप पर रही इस साल की रिलीज शाहरुख की ‘पठान’ की बात करें तो इसने भले एडवांस बुकिंग के दम पर शुरुआत 57 करोड़ से की, लेकिन दूसरे सोमवार को ये मात्र 8.55 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
Gadar 2 Box Office Collection Day 11
पहला दिन (शुक्रवार): 40.1 करोड़ रुपये
दूसरा दिन (शनिवार) : 43.08 करोड़ रुपये
तीसरा दिन (रविवार):51.7 करोड़ रुपये
चौथा दिन (सोमवार): 38.7 करोड़ रुपये
पांचवां दिन (मंगलवार): 55.4 करोड़ रुपये
छठा दिन (बुधवार):32.37 करोड़ रुपये
सातवां दिन (गुरुवार): 23.28 करोड़ रुपये
पहला वीक कलेक्शन: 284.63 करोड़ रुपये
आठवां दिन (शुक्रवार):20.5 करोड़ रुपये
नौवां दिन (शनिवार):31.07 करोड़ रुपये
दसवां दिन (रविवार): 38.9 करोड़ रुपये
ग्यारहवां दिन (दूसरा सोमवार): 13.5 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)
कुल कमाई: 388.6 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ‘गदर 2’ हुई 500 करोड़ पार
वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त कमाई की है। 11वें दिन सनी देओल की इस फिल्म ने 506.60 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि 10 दिनों में केवल इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 458.60 करोड़ रुपये के करीब रहा है और नेट कलेक्शन 388.60 करोड़ रुपये है। वहीं फिल्म ने 11 दिनों में विदेश में केवल 48 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म ‘गदर 2’ की कहानी और कलाकार
बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच सरहदों की दीवार, दुश्मनी और प्यार सबका मिला-जुला किस्सा है ‘गदर 2’। ये फिल्म साल 2001 में आई ‘गदर’ का सीक्वल है, जिसमें पहले भी सनी देओल,अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आए थे। हालांकि उत्कर्ष उस फिल्म में केवल 7 साल के थे। अब 22 साल बाद आई ‘गदर 2’ में भी इन तीनों कलाकारों के अलावा सिमरन कौर,मनीष वाधवा और लव सिन्हा अहम भूमिका में हैं। फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसे देखने के लिए कोई हथौड़ा लेकर सिनेमा घरों के बाहर पहुंच रहे हैं तो गांवों से काफी सारे लोग ट्रैक्टर में भरकर शहरों की तरफ चल रहे है।