लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते रविवार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (congress working committee) का ऐलान कर दिया है। हालांकि, तीन महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकारिणी में संतुलन साधने की कोशिश की गई है।
हैरानी इस बात की है कि सोनिया गांधी को आंख दिखाने वाले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को सीडब्ल्यूसी में जगह मिली है। कार्यकारिणी में युवा व बुजुर्गों को बराबर अधिमान दिया गया है। महिलाओं को भी उचित स्थान मिला है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि इस बार कांग्रेस मजबूती से भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर कर सकती है। जिसके चलते उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलकर एक संतुलित संगठन खड़ा करने का प्रयास किया है।
39 मैंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल व प्रियंका शामिल हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जो उम्र के शतक के नजदीक हैं, को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है। राजस्थान से सचिन पायलट को सीडब्ल्यूसी में जगह मिली है। वहीं, शशि थरूर व आनंद शर्मा को भी शामिल किया गया है। वर्किंग कमेटी में कुल 84 नाम हैं, इनमें सीडब्ल्यूसी मेंबर, स्थाई आमंत्रित महासचिव, विशेष आमंत्रित और प्रभारियों के नाम शामिल हैं।
सीडब्ल्यूसी के 30 सदस्यों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीरंजन चौधरी, एके एंटोनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चितंबरम, तारीक अनवर, लाल थानावाला, मुकुल वास्निक, आनंद शर्मा, अशोकराव चवाहन, अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, एन रघुवीर रेड्डी, शशि थुरूर, धर्मध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, भंवर जितेंद्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट व दीपक बाबरिया को जगह दी गई है।
संगठन में महासचिव के रूप में केसी वेणुगोपाल, मणिकर्म टैगोर, सुखविंदर रंधावा, माणिकराव ठाकरे, रजनी पाटिल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सप्पल, सचिन राव, देवेंद्र यादव व मनीष छतरत को जगह मिली है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में अल्का लांबा, पालम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोड़ियाल, के सुरेश, यशोमति ठाकुर, सुप्रिया शिंदे, परिणीति शिंदे व वामसी चंद्र रेड्डी को शामिल किया गया है।
प्रतिभा सिंह बनी स्थायी आमंत्रित सदस्य…
हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को स्थाई आमंत्रित सदस्यों की टीम में जगह दी गई है। उनके अलावा हरीश रावत, वीरप्पा मोइली, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला, बीके हरिप्रसाद, मनीष तिवारी, तारीक हमीद कारा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, गिरीश राय, पी सुब्रमण्यम रेड्डी, के राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम, दामोदर राजा नरसिम्हा व सुदीप रॉय बर्मन को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
इसके अलावा प्रभारियों में डॉ. ए चेल कुमार, राजीव शुक्ला, हरीश चौधरी, अजोय कुमार, भगत चरण दास भी कमेटी में शामिल किए गए।