बैजनाथ विधानसभा के गांव बडुआं के मार्शल आर्ट्स (martial arts) खिलाड़ी हरजीत कुमार ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 19 व 20 अगस्त को इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-4(Indian Combat League Season-4) में मैन कार्ड फ्लाई वेट में सिल्वर मेडल (silver medal) जीता है। इस प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने लीग में भाग लिया।
मुख्यातिथि मेजर सुनील उनियाल गामा ने खिलाड़ियों की खेलों में अधिक रुचि देखते हुए संदेश दिया कि युवा नशे से दूर रहकर छोटे-छोटे गांव का नाम रोशन कर रहे है। यह गर्व की बात है कि पूर्व राज्य मंत्री रवि मोहन अग्रवाल, उप निदेशक खेल सुरेश चंद्र पांडेय, क्रीडा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, नेशनल मार्शल आर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष मास्टर बी के भारत, चेयरमैन नीरज मेहरा, इंडियन कॉम्बैट लीग के सीईओ आरके भारत और कमेटी निदेशक सतीश जोशी ने खिलाड़ियों के मनोबल को ऊर्जा देते हुए कहा कि आने वाले सीजन-5 में उच्चस्तरीय लीग करवाई जाएगी।