सोलन शहर का मुख्य चिल्ड्रन पार्क अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू  निगम बेखबर

सोलन शहर का मुख्य चिल्ड्रन पार्क आजकल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है दिन प्रतिदिन पाक की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है चिल्ड्रन गेट के मुख्य द्वार पर लगा फाउंटेन अब बीमारियों का कारण बन रहा है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ साल पहले यह फाउंटेंन लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता था और आज इसकी स्थिति ऐसी है की कोई इसके पास जाना भी पसन्द नही करता बारिश के बाद फाउंटेंन के अंदर पानी इक्ट्ठा हो गया था जिससे अब डेंगू मलेरिया बढ़ने का खतरा बन चुका है तो वहीं अगर चिल्ड्रन पार्क में बने शौचालयों की बात की जाए तो उनकी स्थिति भी बद से बदतर हो चुकी है नगर निगम शहर में कोई नया शौचालय तो बना नहीं पाई परंतु जो बने हुए हैं उनमें भी सफाई व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित हो रही है।

पार्क में जगह-जगह गंदगी पड़ी रहती है ना कोई पार्क में डस्टबिन लगा हुआ है और ना ही पार्क में कोई माली है दिन प्रतिदिन पार्क की स्थिति बिगड़ती जा रही है और नगर निगम इस और कोई ध्यान नहीं देते निगम शहर के मुख्य पार्कों के जीर्णोधार की बात तो करती है परंतु धरातल पर ऐसा होता दिखाई नहीं देता। पार्क में आए एक बुजुर्ग सुंदर सिंह का कहना है कि राजीव बिंदल के समय में शहर के सभी पार्कों की स्थिति बेहतर थी जब से शहर में कांग्रेस की नगर निगम बनी है पार्क क्या शहर में कही भी विकास होता दिखाई नही देता तो
वहीं समाजसेवी मुकेश गुप्ता का कहना है कि नगर निगम तो शहर के विकास में नाकाम सिद्ध हो रही है अब जिलाधीश को ही  इस विषय में संज्ञान लेना चाहिए ।