Gadar 2 ने गर्दा उड़ा दिया: 8 दिन में कमा लिए 300 करोड़ रुपये

सनी देओल की ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफ़िस पर गर्दा उड़ा दिया. फ़िल्म रोज़ नए रिकॉर्ड बना रही है और अब फ़िल्म ने 8 दिनों में 300 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हालांकि पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘गदर 2’ कुछ दिनों में फिकी पड़ जाएगी और कमाई भी कम होगी. इन सब अनुमानों को गलत साबित कर दिया है ‘गदर 2’  ने.

300 करोड़ क्लब में शामिल गदर 2

gadar 2Twitter

रिलीज़ के 8वें दिन ही ‘गदर 2’ ने गदर मचा दिया. ट्रेन एनालिस्ट्स के मुताबिक शुक्रवार यानि 18 मई को ‘गदर 2’  ने 20.5 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ ही फ़िल्म का टोटल कलेक्शन 300 करोड़ रुपये हो गया. ये 300 करोड़ क्लब मं शामिल होने वाली सेकेंड फ़ास्टेस्ट फ़िल्म है. शाहरुख़ ख़ान की ‘पठान’ ने 6 दिन में 300 करोड़ कमाए थे.

वहीं ‘OMG 2’ की बात करें तो शुक्रवार को फ़िल्म ने 6.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक फ़िल्म की टोटल कमाई 91.08 करोड़ रुपये है. अनुमान है कि रविवार तक फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

‘गदर 2’ की कहानी लोगों को पसंद आ रही है

Mob Beats UP Man For Narrating The Story Of Twitter

‘गदर 2’ 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सिक्वल है. ‘गदर 2’ में तारा सिंह अपने बेटे को वापस लाने पाकिस्तान जाता है. फ़िल्म में उत्कर्ष शर्मा ने तारा सिंह यानि सनी देओल के बेटे का रोल निभाया है. 1971 के लाहौर को फ़िल्म में दिखाया गया है. फ़िल्म में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच नफ़रत पैदा करने वालों पर तारा सिंह का गुस्सा निकलता है.

‘गदर: एक प्रेम कथा’ 1947 के विभाजन पर आधारित फ़िल्म थी. 15 जून 2001 को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर आग लगा दी थी. कुछ लोग ये भी कहते हैं कि ये सिपाही बूटा सिंह और जैनब की कहानी से प्रेरित फ़िल्म थी.