भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमबैक करते हुए तहलका मचा दिया। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के पहले ही ओवर में दो विकेट ले लिए।
कमबैक हो तो जसप्रीत बुमराह जैसा
11 महीने के बाद जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया। उन्हें इस दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया। 18 अगस्त शुक्रवार को भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया। आयरलैंड की पारी का पहला ओवर ही जसप्रीत बुमराह डालने आए।
वह लंबे समय के बाद वापसी कर रहे थे और आते ही पहला ओवर डाल रहे थे। हर कोई थोड़ा चिंतित था कि जस्सी कैसा प्रदर्शन करेंगे। बुमराह ने पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही एंड्रयू बालबर्नी को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर लोरकान टकर को भी आउट किया। बुमराह के पहले ओवर ने ही उनकी लय और फिटनेस का परिचय दे दिया। बुमराह ने अपने कुल चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
भारत के लिए अच्छे संकेत
29 साल के जसप्रीत बुमराह का एशिया कप और वर्ल्ड कप से ठीक पहले फॉर्म में आना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छे संके हैं। बुमराह टीम की अहम कड़ी हैं। उनको इस तरह खेलता देख रोहित और राहुल द्रविड़ फूले नहीं समा रहे होंगे। जस्सी भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।