शिमला में यहां धंसी जमीन, खाली करवाए गए चार भवन

हिमाचल की राजधानी में कुदरत का कहर जारी है। जगह- जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाओं से दहशत का माहौल है। दर्जनों स्थानों पर  सड़क धंस गई है, घरों में दरारें पड़ गई हैं। ऊंचे भवनों को लगातार खतरा बना हुआ है।

राजधानी के कॉमली बैंक नजदीक सड़क धंस गई है। इस वजह से साथ लगते चार मकानों को खतरा पैदा हो गया है। दरार मकानों तक पहुंच गई है। खतरे को देखते हुए प्रशासन में चारों भवनों को खाली करवा लिया है।

एक महीने पहले भी यही जगह धस गई थी लेकिन  बचाव के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। वाहनों के साथ- साथ पैदल चलना भी मुश्किल है। बता दे कि बाड़ी शिव मंदिर हादसे में  भी सर्च अभियान बंद नहीं हुआ है।