मॉल रोड पर बने फुटपाथ पर चलना खतरे से खाली नहीं:अनिरुद्ध

सोलन शहर का फेस कहा जाने वाला मॉल रोड   जहां बना फुटपाथ अब अपनी बदहाली का रोना रो रहा है और निगम कुंभकरणीय नीद में है उन्हे यह टूटा फुटपाथ या तो नजर ही नहीं आता या फिर वह किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है ।नगर निगम के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी यह टूटा फुटपाथ नजर नही आता है पिछले कल भी एक छोटी स्कूल की बच्ची इस टूटे फुटपाथ पर गिर के चोटिल हो गई थी।और नगर निगम अभी भी मूकदर्शक बनी हुई है नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का इस और कोई ध्यान ही नहीं जाता जब शहर के फेस के ही यही हाल है तो शहर का विकास कैसे होगा । इस फुटपाथ से पूरे दिन राहगीर और स्कूल के बच्चे चलते हैं परंतु फिर भी नगर निगम इसे ठीक नहीं करवाती मॉल रोड की एक व्यापारी का कहना है कि  पिछले कल तो यहां एक दुर्घटना घट चुकी है परंतु नगर निगम किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है शायद उसके बाद उनकी नींद खुल जाए और वह इस फुटपाथ को सही करवा दे।