नागपुर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना घटी. एक फ़्लाइट के टेकऑफ़ से ठीक पहले फ़्लाइट को उड़ाकर गंतव्य तक पहुंचाने वाले पायलट की मौत हो गई. ये फ़्लाइट नागपुर से पुणे जा रही थी. इंडिगो एयरलाइंस ने इस मामले पर एक स्टेटमेंट भी जारी किया है.
टेकऑफ़ से पहले पायलट का निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते गुरुवार को नागपुर एयरपोर्ट पर 40 साल के एक पायलट की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पायलट का नाम मनोज सुब्रमण्यम बताया जा रहा है. वो एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया (Security Hold Area) में इंतज़ार कर रहा था. उसे दोपहर के 1 बजे नागपुर से पुणे जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस का चार्ज लेना था. गौरतलब है कि सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ही सुब्रमण्यम अचानक गिर पड़े.
The Times of India को सूत्रों ने बताया कि ये घटना दोपहर के 12 से 12:30 के बीच हुई. यात्रियों के बीच ही एक कार्डियोलॉजिस्ट था जिसने पायलट की मेडिकल जांच की. गौरतलब है कि पायलट मनोज सुब्रमण्यम सांस नहीं ले रहे थे. कार्डियोलॉजिस्ट ने एयरपोर्ट मैनेजमेंट को इत्तिला किया और तुरंत मेडिकल टीम मौके पर पहुंची.
दिल का दौरा पड़ने से मौत
बताया जा रहा है कि मृतक चेन्नई, तमिलनाडु का रहने लाला था. पायलट को सीपीआर दिया गया. फिर तुरंत KIMS Kingsway अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. अस्पताल के डिप्टी जनरल मैनेजर द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक पायलट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
इंडिगो एयरलाइंस ने जारी किया स्टेटमेंट
इंडिगो एयरलाइंस ने भी एक स्टेटमेंट जारी करके पायलट के निधन पर शोक जताया. इंडिगो एयरलाइंस ने कहा, ‘नागपुर में हमारे एक पायलट के निधन से हम बेहद दुखी हैं. नागपुर एयरपोर्ट पर उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर उनकी मौत हो गई. परिवार और दोस्तों के साथ हमारी प्रार्थनाएं.’
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के मुताबिक बुधवार को पायलट ने तिरुवनंथपुरम-पुणे-नागपुर सेक्टर के बीच सुबह के 3 बजे से 7 बजे के बीच दो फ़्लाइट्स उड़ाई थी.
इंडिगो के एयरक्राफ़्ट पर 214 यात्री थे. फ़्लाइट की उड़ान में 14 मिनटों की देरी हुई.
इससे पहले 16 अगस्त को भी एक पायलट की मौत हो गई थी. दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरवेज़ के पायलट बतौर पैसेंजर यात्रा कर रहा था. लेकिन उनकी मौत हो गई. वहीं 14 अगस्त को LATAM एयरलाइंस के मायामी से सैंटियागो फ़्लाइट के पायलट को वॉशरूम में हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.