IAS सरजना यादव: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ी, कोचिंग के बिना तैयारी की, UPSC में 126वां रैंक ले आईं

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इंसान में अगर धैर्य, हिम्मत और मेहनत करने की लगन हो तो वो कुछ भी कर सकता है. हिन्दी में एक प्रचलित मुहावरा है- अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता लेकिन कई आम इंसानों ने इस मुहावरे को गलत साबित किया है. फिर चाहे वो अपने दम पर कंपनी खड़ी करना हो या संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) की परीक्षा पास करनी हो. देश की कठिन परिक्षाओं में से एक मानी जाने वाली सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा को बहुत से अभ्यर्थियों ने अपने दम पर ही पास किया.

कुछ ऐसी ही है IAS सरजना यादव की कहानी. बहुत से लोगों का मानना है कि IAS बनने के लिए सबकुछ छोड़कर सिर्फ़ पढ़ाई करनी पड़ती है. बिना कोचिंग या गाइडेंस के ये परीक्षा निकालना बहुत मुश्किल है. IAS यादव ने सेल्फ़ स्टडी कर यूपीएससी निकाला.

नौकरी करते हुए तैयारी की असफ़ल रहीं

 

नवभारत टाइम्स के एक लेख के अनुसार, सरजना यादव ने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. ग्रैजुएशन के बाद वे टीआरएआई (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) में बतौर रिसर्च अफ़सर काम करने लगी. फ़ुल टाइम जॉब के साथ ही उन्होंने यूपीएससी की भी तैयारी शुरू की. दो बार परीक्षा देने के बावजूद सरजना सफ़ल नहीं हो पाई.

नौकरी छोड़ कर सेल्फ़-स्टडी की, 126वां रैंक लाई

IAS Sarjana Yadav Success Story Instagram

नौकरी यानि कि आज़ादी. जब इंसान के बैंक अकाउंट में महीने की सैलरी आ रही हो तो उसे छोड़ना मुश्किल होता है. सरजना यादव ने अपने नाम के आगे IAS लिखा होने का जो सपना देखा था उसे वो हर हाल में पूरा करना चाहती थीं. 2018 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और पूरी तरह से यूपीएससी की तैयारी में जुट गई.

खास बात ये है कि सरजना ने कोचिंग से मदद नहीं ली और सेल्फ़ स्टडी जारी रखी. 2019 में सरजना की मेहनत रंग लाई. उन्हें ऑल इंडिया 126 रैंक मिला. सरजना ने अन्य अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उन्हें गाइडेंस की ज़रूरत है तो कोचिंग जॉइन करनी चाहिए.

अभ्यर्थियों के लिए टिप्स

IAS Sarjana Yadav Success Story Instagram

IAS सरजना यादव ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को कुछ टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि सिलेबस बहुत है और वक्त कम. ऐसे में हर विषय की 2-3 किताबें पढ़ना तय समय में संभव नहीं. उन्होंने हर सब्जेक्ट के लिए एक अच्छी किताब पढ़ने की और साथ ही इंटरनेट की मदद लेने की सलाह दी.

मॉक टेस्ट्स किसी अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए तैयार करते हैं IAS सरजना यादव ने कहा कि उन्होंने हर सब्जेक्ट के नोट्स नहीं बनाए थे, जिन सब्जेक्ट्स को नोट्स बनाए बिना समझना मुश्किल था सिर्फ़ उन्हीं के नोट्स बनाए थे.

अभ्यर्थियों को रोज़ अख़बार पढ़ने, ऑनलाइन वेबसाइट्स से डेली न्यूज़ पर आधारित MCQ सॉल्व करने की एडवाइस दी. IAS सरजना यादव ने करेंट अफ़ेयर्स की तैयारी के लिए ये टिप दी. उन्होंने ये भी कहा कि पढ़ाई के घंटे से ज़्यादा आप कितनी एकाग्रता से पढ़ाई कर रहे हैं ये मायने रखता है.