असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी का परीक्षा परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वीरवार को असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी कॉलेज केडर स्क्रीनिंग टेस्ट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। लोक सेवा आयोग ने परिणाम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के ये पद एक वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरे जाएंगे। लोक सेवा आयोग द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट में 75 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

अब आगामी दिनों में इन उम्मीदवारों को पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद ही रिक्त पदों के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। हालांकि आयोग ने अभी पर्सनालिटी टेस्ट की तिथि घोषित नहीं की है।

गौर हो कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते हाल ही में लोक सेवा आयोग द्वारा कई परीक्षाएं व पर्सनालिटी टेस्ट स्थगित कर दिए है। मौसम साफ होने की स्थिति में ही आयोग द्वारा परीक्षाओं की नई तिथि घोषित की जाएगी। आयोग द्वारा पांच अगस्त को असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी के स्क्रीनिंग टेस्ट के परिणाम भी घोषित किए गए थे। इसमें 73 उम्मीदवारों को पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए चयनित किया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भी 21 अगस्त को पर्सनेलिटी टेस्ट होना था लेकिन बारिश के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।