विधायक राजेश धर्माणी ने भूस्खलन से प्रभावित परिवारों का जाना हाल

जनपद के उपमंडल घुमारवीं में लैंडस्लाइडिंग की वजह से प्रभावित हुए गांव के लोगों को स्कूलों में ठहराया गया है। यह जानकारी विधायक राजेश धर्मानी ने स्कूलों में लोगो का कुशलक्षेम पूछने के दौरान दी। उन्होंने बताया कि माध्यमिक पाठशाला बल्लू खरयाला में सात घरों के 28 लोगों को ठहराया गया है।

राजकीय प्रारंभिक पाठशाला पनोल में तीन परिवारों के 13 सदस्य तथा राजकीय उच्च पाठशाला टकरेडा में टकरेडा गांव के 8 परिवारों के 55 लोग ठहराए गए हैं। उन्होंने सभी परिवारों का हाल जाना तथा उनके खाने-पीने और रहने के उचित प्रबंध करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को खंड चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने इन परिवारों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझे कभी भी फोन करके बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय हिमाचल सरकार आपके साथ खड़ी है।

लैंडस्लाइडिंग से नुक्सान का जायजा लेने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी द्वारा भूस्खलन से प्रभावित हुए गावों में जाकर जायजा लिया जाएगा कि घर रहने के योग्य है या नहीं। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लोगों को घरों में भेजा जाएगा, ताकि लोगों को सुरक्षित किया जा सके।