राजधानी के समरहिल शिव बावड़ी मंदिर हादसा कई हसंते खेलते परिवारों को लील गया है। भूस्खलन से तबाह हुए इस मंदिर में तबाही का मंजर देख हर कोई सिहर उठा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर परिवार सहित हादसे में लापता हैं। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रेम लाल शर्मा, उनकी पत्नी, बेटा और गणित की ही प्रोफेसर मानसी और उनका पति हादसे के बाद गायब हैं।प्रोफेसर मानसी और गणित विभाग के अध्यक्ष प्रेम लाल शर्मा
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
सोमवार दिन भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में राहत व बचाव दलों को इनका कोई सुराग नहीं मिला है। प्रोफेसर प्रेम लाल बिलासपुर और मानसी सिरमौर जिला की मूल निवासी हैं। ये परिवार संग मंदिर में जलाभिषेक के लिए आये थे कि एकाएक आये भूस्खलन ने पलभर में मंदिर को तबाह कर दिया। सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक उस समय मंदिर परिसर में दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। मंदिर में हवन यज्ञ की तैयारी चल रही थी। इसके बाद खीर का प्रसाद बंटना था। मंगलवार 15 अगस्त को मंदिर में सालाना भंडारे का आयोजन होना था।
राहत व बचाव दलों ने सोमवार शाम तक 8 लोगों के शव मलबे से निकाले। इनमें दो शव मासूम बच्चों के हैं। एक परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं। जबकि इसी परिवार के दो सदस्य लापता हैं। मृतकों में संतोष(58) पत्नी पवन, अमन (34) पुत्र पवन, शेयशा (4) पुत्री अमन, सुयशा (2) पुत्री अमन, किरण (55) पत्नी प्रदीप, संजय ठाकुर (48) पुत्र मोहन सिंह, अमित ठाकुर (48) और हरीश कुमार (43) शामिल हैं।