हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का क्रम लगातार जारी है। जिससे लैंडस्लाइड व बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला में बारिश से खासा नुक्सान हो गया है। जगह-जगह बाढ़ व लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली कटौला तहसील की ग्राम पंचायत सेगली बंबोला के चलाहर गांव में एक घर में 8 लोगों के दबे होने की सूचना मिली है।
एनडीआरएफ और कमांद पुलिस चौकी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, लेकिन रास्ते बंद होने और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल पर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
वहीं, मंडी शहर के विश्वकर्मा मंदिर के पास भारी भूस्खलन हुआ है। पहाड़ी से पेड़, मलबा व पत्थर गिरकर मंदिर परिसर के समीप पहुंच गए हैं। प्रशासन ने आस-पास के घरों को खाली कर दिया है, खतरा अभी भी बरकरार है।
उधर, लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार फिर से व्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है और नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। पंडोह के पास सांबल में नाले में भयंकर बाढ़ आई है, जिसे देखकर सभी के रौंगटे खड़े हो गए हैं।