सिरमौर में सर्पदंश से 23 वर्षीय युवक की मौत

सिरमौर जिला के ट्रांस गिरि क्षेत्र में सर्पदंश (snakebite) से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार युवक को 10 दिन पहले सांप ने उस समय काटा जब वह घर पर कुछ काम कर रहा था। युवक को आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से कुछ दिन बाद उपचार के बाद उसे देहरादून (Dehradun) अस्पताल रैफर किया गया।

हालांकि इस दौरान युवक की हालत स्थिर थी, लेकिन दो दिन पहले युवक की तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उसे आईसीयू (ICU) में रखा गया, जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल हैं।

मृतक युवक की पहचान रविन्द्र चौहान (23) उर्फ गोलू पुत्र चत्तर सिंह, गांव माशु के रूप में हुई है।

माशु पंचायत प्रधान सुनील चौहान ने बताया कि सर्पदंश से एक युवक की मौत हुई हैं, जिससे पूरे मस्तभोज क्षेत्र में शोक की लहर हैं। युवक हंसमुख व मिलनसार स्वभाव का था और साधारण परिवार से संबंध रखता था। बता दें कि युवक पहले एसडीएम (SDM) शिलाई के ड्राइवर के रूप में भी कार्यरत था।