2वर्ष में हुए विकास कार्यों का जनता को विवरण दे नगर निगम:मदन ठाकुर

 

_जनता त्रस्त निगम में चुने हुए प्रतिनिधि मस्त

_आखिर कब मिलेगी शहरवासियों को रोजाना पानी की सप्लाई

सोलन शहर में नगर निगम का निर्माण हुए लगभग 2 वर्ष का कार्यकाल हो चुका है अब नगर निगम के विकास कार्यों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं नगर निगम के चुने हुए प्रतिनिधियों ने कुर्सी पर बैठने से पहले शहर वासियों को फ्री पानी, फ्री कूड़ा, शहर का सौंदर्य करण, पार्किंग की अच्छी व्यवस्था यह सभी वादे किए थे परंतु इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया

 

भाजपा मंडल अध्यक्ष सोलन मदन ठाकुर का कहना है कि नगर निगम शहर के विकास में फैलियर साबित होती दिखाई दे रही है ना तो शहर में अच्छी पार्किंग की कोई व्यवस्था है । फ्री पानी तो छोड़ो शहर वासियों को पैसे देकर भी पानी नहीं मिलता नगर निगम बार-बार आईपीएच से पानी की सप्लाई पूरी न मिलने की बात कहती थी परंतु आईपीएच विभाग सोलन के एक्सईएन ने अपने बयान में साफ कहा है कि वह नगर निगम को रोजाना पुरी पानी की सप्लाई दे रहे हैं तो आखिर शहर वासियों को पानी क्यों नहीं मिल रहा। नगर निगम शहर वासियों को 2 वर्ष में हुए विकास कार्यों का पूरा लेखा-जोखा दे ताकि उन्हें भी पता चल सके कि शहर में कितने विकास कार्य हुए हैं। ना तो कहीं शहर में अच्छी पार्किंग व्यवस्था बन सकी शहर का सौंदर्यकरण तो छोड़ो शहर के मुख्य पार्कों की स्थिति भी दयनीय हो चुकी है नगर निगम में चुने हुए प्रतिनिधियों को शहर के विकास के लिए बनाया गया था ना कि कुर्सी का आनंद लेने के लिए उनका कहना है कि यह नगर निगम बिल्कुल फैलियर साबित हो चुकी है।