विश्व का पहला नागलोक मंदिर सोलन में बनकर हुआ तैयार
विश्व का पहला नागलोक मंदिर बनकर तैयार हो गया है यह भव्य मंदिर कंडाघाट के समीप रामलोक में बन कर तैयार हो चुका है। अभी तक नागलोक मंदिर का निर्माण विश्व में पहले नहीं किया गया है। कई वर्ष पहले केरल में नाग लोक को स्थापित करने का प्रयास किया गया था लेकिन वहां भी सफलता हाथ नहीं लगी थी लेकिन सोलन के कंडाघाट के समीप अब इस नागलोक का निर्माण किया जा चुका है जिसमें 16 अगस्त से 25 तारीख तक सर्प महायज्ञ हवन का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी रामलोक मंदिर के संस्थापक बाबा अमरदेव ने मीडिया को दी
बाबा अमरदेव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह विश्व का पहले नागलोक है जिसका निर्माण सोलन के राम लोक मंदिर में किया गया है उन्होंने कहा कि द्वापर युग में जनमेजय ने जिस यज्ञ का आयोजन किया था वह यज्ञ पहली बार कलयुग में नाग लोक मंदिर में किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस नागलोक मंदिर नाक के आठ कुंड स्थापित किए जाएंगे और 26 जाति और समस्त प्रजातियों को यहां पर स्थापित किया जाएगा उन्होंने बताया कि 162 वर्ष पहले इस नागलोक मंदिर को केरल में स्थापित करने का प्रयास किया गया था लेकिन वहां के राजा की मृत्यु हो जाने के कारण नाग लोक की स्थापना नहीं हो पाई थी लेकिन अब इसकी स्थापना सोलन में की जा रही है