OMG 2 Twitter Reaction ‘फ़िल्म चलेगी नहीं, दौड़ेगी’: OMG 2 ने की कहानी ने जीता दर्शकों का दिल, छा गए अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी

OMG 2′ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. अक्षय कुमार का दैवी अवतार और पंकज त्रिपाठी की अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया. फ़िल्म आने से पहले ही विवादों में घिर गई थी लेकिन सभी आयु वर्ग के दर्शकों को फ़िल्म बहुत पसंद आई. कुछ फ़ैन्स ने तो ये भी कहा कि फ़िल्म को ए सर्टिफ़ीकेट देना गलत था.

‘OMG 2’ ने जीता दर्शकों का दिल

OMG 2Twitter

अमित राय द्वारा निर्देशित ‘OMG 2’ के शुरुआती रिएक्शन्स देखकर लग रहा है कि फ़िल्म हिट साबित होगी. अक्षय कुमार का ‘दैवीय अवतार’, पंकज त्रिपाठी का मस्खरा अंदाज़ और यामी गौतम की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है. ये फ़िल्म 2012 में आई ‘OMG- Oh My God’ का सिक्वल है. इस फ़िल्म में परेश रावल और अक्षय कुमार लीड रोल्स में थे. हालांकि ‘OMG 2’ में परेश रावल ने काम करने से मना कर दिया था और पंकज त्रिपाठी को फ़िल्म ऑफ़र की गई. ‘OMG 2’ सेक्स एजुकेशन जैसे विषय पर बात करती है.

क्या है फ़िल्म ‘OMG 2’ की कहानी?

OMG 2Filmfare

फ़िल्म में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के मैसेंजर का रोल निभाया है. पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि अक्षय कुमार ने ही ‘महादेव’ का रोल निभाया है, ये सुनकर कुछ फ़ैन्स नाराज़ हो गए थे और फ़िल्म को बॉयकॉट करने की बात भी कर रहे थे. वहीं पंकज त्रिपाठी ने फ़िल्म में महादेव भक्त ‘कांति शरण मुदगल’ का किरदार निभाया है. यामी गौतम ने वकील ‘संजना त्रिपाठी’ का किरदार निभाया है. कोर्ट में कांति शरण और संजना के बीच वॉर छिड़ जाता है.

रामायण फ़ेम ‘अरुण गोविल’ भी फ़िल्म में नज़र आए हैं. 11 अगस्त को रिलीज़ से पहले फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनींग रखी गई थी.

दर्शकों की प्रतिक्रिया

‘OMG 2’ के शुरुआती रिएक्शन देखकर ये कहा जा सकता है कि फ़िल्म हिट हो सकती है. दर्शकों को फ़िल्म की कहानी, एक्टर्स का काम बहुत पसंद आया. कुछ फ़ैन्स ने ये भी कहा कि फ़िल्म को ए सर्टीफ़ीकेट देना गलत था. कुछ फ़ैन्स ने कहा कि इस फ़िल्म को देखकर लोग सेक्स एजुकेशन जैसे ज़रूरी मुद्दे पर बात करना शुरू करेंगे.

क्या आपने ‘OMG 2’ देख ली, अगर हां तो आपको फ़िल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में बताएं.