शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि भारी बारिश से पानी की परियोजनाओं को शिमला में 40 करोड़ का नुकसान हुआ है। वहीं नगर निगम (MC) के दायरे में पैंतीस करोड़ का नुकसान भारी बारिश की वजह से हुआ है। शहर में अब हालत सामान्य हो रहे हैं, जिसके बाद 41 से 42 एमएलडी (MLD) पानी आ रहा है। शहर वासियों को तीसरे दिन पानी दिया जा रहा है। सतलुज से शिमला के लिए पानी की स्कीम को पूरा करने का लक्ष्य मई 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे शहर में पानी की कमी नहीं रहेगी।
हरीश जनारथा ने कहा शिमला शहर के विकास कार्यों में गति दी जा रहीं और शहर के तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है जिसके लिए डीपीआर (DPR) बनाई जा रही है। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत 53 पार्किंग बना ली है, जिनमे 700 गाड़िया पार्क होगी। अन्य पार्किंग को पीपीई (PPE) मोड में बनाने का लक्ष्य है। स्मार्ट के कार्यों में बड़े स्तर पर कुप्रबंधन हुआ है जो जांच का विषय है।
ढली टनल (Dhali Tunnel) 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन जनता को समर्पित किया जाएगा। सेब सीजन प्रभावित न हो इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है। शिमला शहर में आवारा कुत्तों के आतंक को कम करने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।