पांवटा साहिब : सिरमौरी ताल में फटा बादल, घर छोड़ने को मजबूर हुए 70 परिवार

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में पांवटा साहिब  विधानसभा क्षेत्र के मुगलावाला पंचायत के सिरमौरी ताल में बुधवार देर शाम जंगल से आए सैलाब ने भारी तबाही मचाई है। तबाही के इस मंजर को देख बादल फटने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं प्रशासन सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हो गया। सिरमौरी ताल के आसपास मची तबाही के बीच प्रशासन की ओर से मौके पर निकले एसडीएम जीएस चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा और विधायक सुखराम चौधरी समेत अन्य अधिकारी देर रात 11 बजे तक भी मौके पर नहीं पहुंच सके। पांवटा साहिब- शिलाई NH 707 के किनारे बसे सिरमौरी ताल गांव में मकान दबने की सूचना है। मकान के भीतर कितने लोग हैं, फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है। लगभग 70 परिवार के रात को ही अपना घर बार छोड़ नेशनल हाइवे पर आ गए हैं। पूरे गांव में जंगल से आए सैलाब से पानी भर गया है।

घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे विधायक सुखराम चौधरी

बताया जा रहा है कि सिरमौरी ताल गांव के चारों तरफ पेड़ गिरे हैं। मलबा घरों को तबाह कर गया है। हर तरफ भारी नुकसान हुआ है।