आईपीएच विभाग निगम को रोजाना दे रहा पानी , ब्लेम गेम का कल हुआ अंत
सोलन शहर में लंबे समय से पानी की सप्लाई को लेकर आईपीएच और निगम के बीच ब्लेम गेम चली हुई थी जिसका अंत पिछले कल हो गया है बीते कल डीसी सभागार में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें डीसी सोलन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल की अध्यक्षता मैं आईपीएच विभाग और नगर निगम के बीच पानी के विषय को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बढ़ती पानी की समस्या को लेकर इस मीटिंग में चर्चा की गई निगम के मेयर डिप्टी मेयर पानी की सप्लाई को लेकर हमेशा एक ही बयान देते थे कि आईपीएच विभाग उन्हे पूरी पानी की सप्लाई नहीं दे रहा है और पानी में गाद आ गई है। परंतु आईपीएच विभाग से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि वह नगर निगम को रोजाना पूरी पानी की सप्लाई दे रहे हैं लंबे समय से चली ब्लेम गेम का कल आईपीएच विभाग ने अंत कर दिया बैठक के दौरान आईपीएच विभाग के एक्सईएन का यह कहना है की वह नगर निगम को रोजाना पानी की पूरी सप्लाई दे रहे हैं और जो नगर निगम बयान दे रही है कि गाद की चलते पानी की सप्लाई नहीं मिल रही वह सच नहीं है।
पार्षद शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि नगर निगम कि ब्लेम गेम का अब समापन हो चुका है नगर निगम ना तो दो वर्ष के कार्यकाल स्टोरेज की कोई व्यवस्था कर सकी और ना ही बढ़ती लीकेज की समस्या का समाधान कर सकी नगर निगम ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में बस अपनी गलतियों को दूसरो के सिर मढ़ने का काम ही किया ।