सोलन। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से राज्य स्तरीय सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का शुभारंभ पिछले कल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जी का धनीराम शांडिल ने किया था।
मिशन इंद्रधनुष 5.0 के प्रथम चरण में प्रदेश में शून्य से 02 वर्ष भी किया जाएगा। आयुवर्ग के 13903 और 02 से 05 वर्ष आयुवर्ग के 1094 बच्चो का विभिन्न बीमारियों के लिए टीकाकरण किया जाएगा।
सोलन जिला में प्रथम चरण में शून्य से 2 वर्ष आयुवर्ग के 1060 तथा 2 से 5 वर्ष के 206 बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोलन जिले में प्रथम चरण में 212 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मिशन का दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर, तीसरा चरण 9 से 14 सकता है।
इस टीकाकरण अभियान को अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिले में उच्च प्रवासी दर दैनिक आधार पर नियमित रूप से आने-जाने वाले लोग तथा सीमांत जिला होने के कारण टीकाकरण के लिए लाभार्थियों का सही आकलन किया जाना आवश्यक है।
इस दिशा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने योजनाबद्ध तैयारी की है। टीकाकरण का पूर्ण रिकॉर्ड यू-विन पोर्टल पर अपडेट होगा। यू-विन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति बच्चे या गर्भवती स्त्री का स्वयं पंजीकरण करवा ।