चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali NH) पर 6 मील के समीप भारी लैंडस्लाइड के कारण मार्ग पिछले कल रात 8 बजे से पूरी तरह बंद है। लैंडस्लाइड के कारण मार्ग पर भारी मलबा व बड़े-बड़े पत्थर है जिससे मार्ग बहाल होने में अभी समय लग सकता है। मार्ग को खोलने का कार्य जारी है, लगभग 10 बजे तक रास्ता खुलने की संभावना है।
बता दें कि सोमवार शाम लैंडस्लाइड के कारण HRTC बस, डंपर व एक जीप पर भारी भरकम पत्थर गिरे है। जिसमें जीप चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई जबकि बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है।
गनीमत यह रही की किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है हालांकि वाहनों को क्षति पहुंची है। हाईवे पर 6 मील के समीप यह एक खतरनाक स्पॉट बन चूका है, जहां लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है। हादसों की खबरें सुनकर हर कोई इस रास्ते पर सफर न करने की बात कह रहा है।