सोलन शहर का फेस कहा जाने वाला मॉल रोड जिस पर स्थित चिल्ड्रन पार्क आजकल अपनी बदहाली का रोना रो रहा है पार्क में ना तो कहीं फूल लगे हैं और ना ही पार्क में कोई माली है बैठने के लिए लगे बेंच भी जगह जगह से टूटे हुए है पार्क में सफाई व्यवस्था भी एकदम चरमरा चुकी है पार्क के अंदर ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है जो कि नगर निगम को नहीं दिखाई देता यूं तो नगर निगम घर घर जाकर कूड़ा उठा रही है परंतु सार्वजनिक स्थान पर इतनी गंदगी पड़ी है वह नगर निगम को नहीं दिखाई देती ।
स्थानीय निवासी विजय सूद का कहना है कि क्या नगर निगम को यह कूड़ा दिखाई नहीं देता इस गंदगी की वजह से पार्क में अब लोगों का बैठना मुश्किल हो चुका है दिन भर में 2000 से ज्यादा लोग पार्क रुख करते हैं
बाहरी राज्यों के लोग भी सोलन घूमने आते है पार्क में पड़ी गंदगी को देख कर शहर की क्या छवि लेकर वह वापिस जायेगा गंदगी की वजह से अब यहां बीमारियों का खतरा भी बढ़ चुका है नगर निगम को इस और भी ध्यान देना चाहिए ताकि शहर साफ स्वच्छ बना रहे।