सोलन में बच्चों और गर्भवती महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। 3 चरणों में बच्चों, महिलाओं को टीके लगेंगे। 7 अगस्त यानी आज से सघन मिशन इंद्रधनुष- 5.0 शुरू होगा तीन चरणों में चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में शून्य से दो साल के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती को टीडी के टीके लगाए जाएंगे। सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने अस्पताल के एम.सी.एच केन्द्र से सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज क्षेत्रीय अस्पताल में बेहतरीन पहल की गई है जिसके तहत आज से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में टीकाकरण अभियान किया जाएगा इस तरह के अभियान को चलाने का मुख्य उद्देश्य जो बच्चे टीकाकरण के लिए रह गए हैं उनका टीकाकरण करना है ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे से हो सके। और यह टीकाकरण उन बच्चों के लिए है जो अभी तक टीकाकरण से वंचित रह गए थे और जिला सोलन में ही नहीं पूरे प्रदेश भर में आज से यह टीकाकरण अभियान चला हुआ है।