सेब मंडी सोलन में आज फिर ठप हुआ सेब का व्यापार,व्यापारियों की फिर शुरू हुई स्ट्राइक

हिमाचल सरकार द्वारा लिए फैसले का लगातार सेब मंडी के आढ़ती विरोध कर रहे हैं आज एक बार फिर सोलन सेब मंडी में सेब का व्यापार बंद है आढ़तियों का कहना है कि किलो के हिसाब से सेब खरीदने में उन्हें काफी नुकसान हो चुका है सरकार द्वारा पेटी से ली जाने वाली 2 किलो  काट को भी बंद कर दिया गया है स्वरूप ठाकुर का कहना है कि आज फिर से मंडी में आढ़तियों ने सेब खरीदना बंद कर दिया है उनका कहना है कि बाहर से कोई व्यापारी सोलन सेब की खरीद के लिए नहीं आ रहा है रोड बंद होने की वजह से उन्हें काफी घूम कर आना पड़ रहा है जिसके चलते काफी नुकसान हो रहा है जिसके चलते अब ग्रोवर भी काफी परेशान हो चुका है जब इस बारे में ग्रोवर से बात की तो उनका कहना है कि हम तो एचपीएमसी को सेब बेचने के लिए तैयार हैं परंतु वह सही रेट ग्रोवर को नहीं दे पा रहे तो वहीं व्यापारियों से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि हमारे पास खरीददार ही नहीं है तो हम कैसे सेब खरीदे और इसे कहां बेचे इस समय एचपीएमसी को ही सेब खरीदना चाहिए ताकि ग्रोवर अपना सेब बेच सके।