भारत के प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने इंग्लैंड के शेफील्ड में चार देशों के पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गर्व के क्षण दिए हैं. इस जोड़ी ने SL3, SL4 वर्ग में पहला स्थान अर्जित किया है. भगत और कदम ने भारत के ही दीप रंजन बिसोयी और मनोज सरकार को 21 . 17, 21 . 17 से हराकर स्वर्ण हासिल किया. एकल में भगत इंग्लैंड के डेनियल से हार गए थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत बनाए रखी.
भगत और कदम ने देश के लिए जीता स्वर्ण पदक
आगे उन्होंने मिश्रित युगल में भगत और रामदास को इंडोनेशिया के हिकमत रमदानी और लीनी रात्रि ने 21 . 17, 21 . 17 से हराया. जीत के बाद भगत ने कहा,‘‘ युगल के नतीजे से मैं खुश हूं, लेकिन एकल और मिश्रित युगल से नहीं. इस साल बेथेल ने मुझे काफी चुनौती दी है, और उन्हें हराने के लिये खेल में सुधार करना होगा. बता दें, भगत ने टूर्नामेंट के एकल SL3 वर्ग में भी रजत पदक अपने नाम किया है.
4 देशों के पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का जलवा
कदम की बात करें तो उनको सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान ने 17 . 21, 21 . 15, 21 . 16 से हराया. अन्य भारतीयों में कृष्णा नागर ने SH6 वर्ग में स्वर्ण जीता, जबकि मानसी जोशी और टी मुरूगेसन ने महिला युगल SL3 . SU5 वर्ग में स्वर्ण हासिल किया. पारूल परमार और शांतिया विश्वनाथन ने भी इस वर्ग में पदक जीता. इसी क्रम में नित्याश्री ने महिलाओं के SH6 वर्ग में रजत पदक जीता है,