बिलासपुर : नेत्र OPD में बढ़ रही आई फ्लू के मरीजों की संख्या, आंकड़ा 300 से अधिक पार

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अब तक आई फ्लू के 300 से अधिक मरीज सामने आए हैं। लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ही दर्ज की जा रही है।  गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में तीन नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहें है, जबकि रोजाना नेत्र विभाग में आने वाली कुल ओपीडी में 20 प्रतिशत मरीज आई फ्लू के हैं।

डॉक्टर ईशानी गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ

जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईशानी गुप्ता ने कहा कि बीते एक माह रोजाना 10 से 12 मरीज आई फ्लू के सामने आ रहे हैं, जिनमें बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र लोग शामिल हैं।

वहीं डॉक्टर ईशानी ने बताया कि बरसात के मौसम में आई फ्लू वायरस ज्यादा सक्रिय होता है। इससे आंखों में रकड़पन व सूजन आती है। मरीज द्वारा आंखों को हाथों से मलने के बाद है दूसरे लोगों को छूने से वह उन्हें भी फैल जाता है। आई फ्लू के मरीजों को नजदीकी अस्पताल में जरूर चेकअप के बाद डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली एंटीबायोटिक आई-ड्रॉप का लगातार इस्तेमाल करना चाहिए।