JBT नियुक्ति में डिप्टी डायरेक्टर कर रहे गड़बड़ी, निदेशालय ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी

हिमाचल प्रदेश के जिलों में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने अपने उप निदेशकों पर भरोसा खो दिया है। अब तक तीन उपनिदेशक कार्यालय में जेबीटी बैच वाइज भर्ती के लिए बनाई गई कमेटियां लापरवाही से काम कर रही हैं। यही वजह है कि जेबीटी भर्ती में शिमला और कुल्लू जिलों के बाद अपात्र बीएड शिक्षकों को ऊना जिला में भी पहले नियुक्त किया गया। फिर गलती पता चलने के बाद नियुक्ति वापस ले ली गई। अब उसी शिक्षक को ऊना जिला के उपनिदेशक ने अपने लिस्ट में नियुक्त कर दिया। बार-बार हो रही इस चूक से अब यह शिक्षक खुद भी परेशान है।

यह मामला ध्यान में आने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशक घनश्याम चंद ने अब निदेशालय के स्तर पर ही स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है। निदेशालय से सभी जिलों के उप निदेशकों को जारी पत्र में कहा गया है कि सभी जिले अब जेबीटी शिक्षकों की बैच वाइज नियुक्ति के लिए सारे दस्तावेज इस कमेटी को शिमला भेजेंगे। इसके लिए स्पेशल मैसेंजर भी शिमला भेजा जा सकता है।

निदेशालय की कमेटी द्वारा ओके करने के बाद ही अब जेबीटी की नियुक्तियां होंगी। खुद निदेशालय भी हैरान है कि उपनिदेशक कार्यालयों में कौन लोग इन कमेटियों में रखे जा रहे हैं, जिन्हें सर्टिफिकेट भी चेक करने नहीं आ रहे है।