स्कॉलरशिप के लिए अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की 10 अगस्त तक चलेगी आधार ऑथेंटिकेशन

प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की स्कॉलरशिप के लिए दस अगस्त तक आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया का आयोजन होगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप की यह राशि दी जाएगी। इसके लिए अल्पसंख्यक वर्ग से संबंध रखने वाले हिमाचली छात्रों को आधार से संबंधित बायोमेट्रिक अपडेट करना होगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने आधार के बायोमेट्रिक अपडेट करने के आदेश सभी स्कूल व कॉलेज प्रबंधन को जारी किए है। विभाग का कहना है कि यदि छात्र 18 वर्ष से कम उम्र का है व उसने आधार नहीं बनाया है तो इस स्थिति में वह अपने माता-पिता के आधार की बायोमेट्रिक अपडेट दे सकता है।

सभी शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारियों को स्कॉलरशिप पोर्टल पर दिए निर्देशों का पालन करना होगा। आधार बेस्ड बायोमेट्रिक को दस अगस्त तक पूरा करके देना होगा। छात्र निकट के कॉमन  सर्विस सेंटर में जाकर इसे पूरा कर सकते है।