क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों को उपचार के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों को अपना उपचार करवाने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है जिसका मुख्य कारण अस्पताल में स्टाफ कम होना है आज एक ऐसा मामला क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सामने आया है जिसमें एक युवक को अपने छोटे से बच्चे का एक्सरे करवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा। स्वास्थ्य मंत्री भी सोलन के ही रहने वाले हैं और उनके गृह क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सुविधाओं का यह हाल है

गढ़खल से आए सुक्खू का कहना है कि उनका 13 वर्षीय बच्चा आज स्कूल में खेलते समय गिर गया था जिसके चलते उसकी बाजू में फ्रैक्चर आ गया है फ्रैक्चर आने के बाद गढ़खल से सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया हॉस्पिटल पहुंच कर उनका कहना है की वह लंबे समय से बच्चे का एक्सरे करवाने के लिए लाइन में खड़े हैं परंतु वहां पर कोई रजिस्ट्रेशन करने वाला ही नहीं है जिसके चलते वह पिछले 1 घंटे से वहां बैठे हैं। सुक्खू का कहना है कि अगर वह गरीब है तो क्या उन्हें अच्छी और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलती चाहिए ।

स्थानीय निवासी समृति का कहना है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी है स्वास्थ्य मंत्री सोलन के ही है परंतु फिर भी वह क्षेत्रीय अस्पताल में ही स्वास्थ्य सुविधाओं का यह हाल है इस और भी उन्हें ध्यान देना चाहिए। ताकि सभी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।