आज के दौर में जहां एक रुपए के लिए भी लोगों का ईमान डगमगा जाता है, वहीं HRTC के परिचालक ने एक व्यक्ति का पर्स लौटाकर ईमानदारी (Honesty) की मिसाल पेश की है। पर्स में 7 से 8 हजार रुपए और कुछ दस्तावेज थे।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर डिपो (Sunder Nagar Depot) की बस पिछले हफ्ते दिल्ली से मनाली (Delhi to Manali)आ रही थी। इसी दौरान बस में यात्री का पर्स गिर गया और यात्री डडौर उतर गया। मनाली जाते समय कंडक्टर रविन्द्र कुमार को सीट के नीचे पर्स दिखाई दिया। जिसके बाद पर्स में मौजूद कागजों के आधार पर परिचालक रविन्द्र कुमार ने थुनाग में एक दुकानदार से पता लगाकर यात्री से संपर्क साधा।
2 अगस्त को सुबह 8:15 पर परिचालक हरिद्वार-शिकारी देवी रूट पर सुंदरनगर से जंजैहली गए तो थुनाग में यात्री का पर्स वापस लौटाया। पर्स मिलने के बाद यात्री की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यात्री ने बताया कि उन्होंने पर्स मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन 7-8 दिन बाद उन्हें सही सलामत उनका पर्स मिल गया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सुंदरनगर डिपो के कुछ परिचालक इसी तरह ईमानदारी दिखा कर मिसाल पेश कर चुके हैं।