बीते दिनों चौक बाजार सोलन में दो व्यापारियों ने एक दूसरे पर लाठी चला दी थी जिसके बाद इन दोनों व्यापारियों की रेडियो को प्रशासनिक अधिकारियों ने चौक बाजार से हटा दिया था इन दोनों व्यापारियों से आसपास के सभी व्यापारी परेशान हो चुके थे यह दोनो व्यापारी आए दिन एक दूसरे से लड़ते रहते थे ।चौक में लगी रेडिया हटने के बाद स्थानीय व्यापारी काफी खुश है परंतु रेडिया हटने के बाद अब चॉक एक पार्किंग का स्थल बन चुका है । जहां पर शहर में आने वाले लोग अपने वाहन अब पार्क कर रहे हैं।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि रेडियो को चौक से हटाकर प्रशासन ने एक अच्छा और सराहनीय कार्य किया है परंतु रेडिया तो यहां से हट गई है अब यह चौक पार्किंग स्थल बनकर रह गया अगर बाजार में किसी तरह की कोई इमरजेंसी आ जाती है तो एंबुलेंस अग्निशमन विभाग की गाड़ी बाजार में कैसे जाएगी रेडियो को तो धक्का मारकर हटा दिया जाता था परंतु अब यह पार्किंग स्थल बन चुका है लोग अपने वाहन बाजार का रुख कर लेते हैं चौक पर लगी बाइक स्कूटियो से शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लग रहा है प्रशासन को इस बारे में भी सोचना चाहिए और यहां लगे सभी वाहनों को यहां से हटा देना चाहिए ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे।