शिमला में लैंड स्लाइड की चपेट में आया “किसान भवन”, रात को ठहरे हुए थे पुलिसकर्मी

 हिमाचल की राजधानी स्थित कृषि उपज विपणन समिति (APMC) के किसान भवन को खतरा पैदा हो गया है। इसके पीछे भारी भूस्खलन (LandSlide) हुआ है, जिससे भवन को नुकसान पहुंचा है।

लैंड स्लाइड की चपेट में आया “किसान भवन”

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 10:45 बजे यहां भारी लैंडस्लाइड (LandSlide) हुआ, जिससे किसान भवन के चार-पांच कमरो को नुकसान पहुंचा है। कमरे के भीतर बड़े-बड़े पत्थर पहुंच गए है। लैंडस्लाइड के बाद चार मंजिला भवन को भी खतरा पैदा हो गया है।

गनीमत यह रही कि लैंडस्लाइड दिन में हुआ, रात के समय होने की सूरत में बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बताया जा रहा है कि रात में किसान भवन में बड़ी संख्या में पुलिस (Police)  जवान ठहरे हुए थे, जो सेब सीजन (Apple Season)  के लिए शिमला (Shimla) के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैफिक रेगुलेट ( Traffic Regulate) करने को तैनात किए गए है। लैंडस्लाइड से दो गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है।

खतरे को भांपते हुए किसान भवन को खाली करवा दिया गया है। क्योंकि भवन पर अब भी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। गौरतलब है कि APMC ने शिमला के ढली में किसानों की सुविधा के लिए किसान भवन बनाया हुआ है। सेब सीजन के दौरान यहां पुलिस जवानों को ठहराया जाता है।