Nitin Desai नहीं रहे, स्टूडियो के अंदर मृत पाए गए, डिजाइन किया था देवदास और जोधा-अकबर का सेट

Indiatimes

मशहूर प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई अब हमारे बीच में नहीं है. वो मुंबई के नजदीक कर्जत में अपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए. कथित तौर पर देसाई ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और डिप्रेशन में थे. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुट गई है. नितिन की मौत की ख़बर मिलने के बाद फिल्म जगत में शोक है.

Nitin Desai नहीं रहे, स्टूडियो के अंदर मृत पाए गए

 

नितिन देसाई ने बतौर डायरेक्टर और आर्ट डायरेक्टर फिल्म जगत में 20 से अधिक साल बिताए. उन्होंने राजकुमार ईरानी, संजय लीला भंसाली और आशुतोष गोवारिकर जैसे दिग्गजों के साथ काम किया और अपनी अमिट छाप छोड़ी. उनका काम कितना अच्छा था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. नितिन की मौत फिल्म जगत के लिए बड़ी छति है.

जांच के लिए पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है

 

पुलिस के मुताबिक, नितिन देसाई का शव महाराष्ट्र के रायगढ़ डिस्ट्रिक्ट में पंखे से लटका मिला. उनकी मौत को फिलहाल सुसाइड बताया गया है. वहीं, मामले की जांच के लिए पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है. बहरहाल, नितिन देसाई के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. रितेश देशमुख, परिणीति चोपड़ा, हेमा मालिनी, और विवेक अग्निहोत्री सहित कई सितारों ने दुख व्यक्त किया है.

मशहूर आर्ट डायरेक्टर के निधन से सदमे में हैं लोग

 

 

 

वो न सिर्फ एक प्रोडक्शन डिजाइनर थे. बल्कि उन्होंने बल्कि कई फिल्मों में अभिनय और डायरेक्शन भी किया. उन्होंने बतौर एक्टर ‘हम सब एक हैं’, ‘दाउद: फन ऑन द रन’ व ‘हेलो जय हिंद’ जैसे कुछ प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग की थी. वहीं साल 2011 में आई फिल्म हेलो जय हिंद’ को उन्होंने डायरेक्ट भी किया था. जबकि आर्ट डायरेक्टर के रूप में नितिन ने ‘डॉ बाबासाहेब अंबेडकर’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लगान’ और ‘देवदास’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए थे. अब वो भले हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनका हमेशा उन्हें जीवंत रखेगा.

डिप्रेशन या दुखी में ख़ुद को अकेला न समझें, ये हेल्पलाइन आपकी मदद के लिए खड़ी हैं:

कई बार मुश्किल हालात और परिस्थितियों में मन में आत्महत्या जैसे ख़्याल आएं तो ख़ुद को अकेला न समझें. भारत सहित दुनिया भर में ऐसी कई हेल्पलाइन और संस्थाएं हैं जो लगातार इसी दिशा में काम कर रही हैं. आप इन टोल-फ़्री नंबर्स पर बेझिझक कॉल कर बात कर सकते हैं:

1. Aasra Foundation
022 2754 6669

2. The Samaritans Mumbai
+91 8422984528/ +91 8422984529 / +91 8422984530

3. Sanjivini Society For Mental Health
+911124311918