Nuh Violence के बाद सामने आईं दर्दभरी कहानियां, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 6, 100+ गिरफ्तार

Indiatimes

हरियाणा के नूंह में बीते सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू की है. इस मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है. अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा की हालिया घटनाओं के बाद गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया.

Nuh Violence के बाद सामने आईं दर्दभरी कहानियां

इस सबके बीच कई दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुतबाकि गुरुग्राम के सेक्टर-57 में उपद्रवियों ने हाफिज साद नामक एक युवक की हत्या कर दी. अराजक तत्वों के द्वारा की गई हिंसा में जान गंवाने वाले युवक के गमगीन भाई शादाब अनवर ने कहा कि भाई को सीतामढ़ी जाना था, जिसका टिकट भी हो चुका था. उसका जाने का एक अगस्त व आने का 30 अगस्त का टिकट हुआ था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. शादाबा नम आखों के साथ कहते हैं, ‘मेरे मासूम भाई का क्या कसूर था जो उसे मार डाला. काश एक दिन पहले ही बिहार भेज देता तो भाई आज जिंदा होता.

Nuh Violence Representational image

हिंसक घटना पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘नूंह में स्थिति नियंत्रण में है…करीब 41 FIR दर्ज की गई हैं. अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है. हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

नूंह हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई छह

सूबे के सीएम मनोहर लाल ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने कहा, ‘हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से हमें मिली है. 14 युनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी गई है. षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है. अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीएम ने नूंह में हुई घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि अब तक नूंह की घटना में 6 लोगों को मारे जाने की सूचना मिली है. मरने वाले दो होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक है. घटना में घायल हुए लोगों को नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

अब तक 116 गिरफ्तार, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अलर्ट

घटना पर, मनोज कुमार, ACP मुख्यालय, गुरुग्राम का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा, ‘स्थिति सामान्य है और हम बादशाहपुर में सामान्य स्थिति बनाए रखने की दिशा में काम कर रहे हैं. बीती रात आगजनी की तीन अलग-अलग घटनाओं की सूचना के आधार पर तीन मुकदमे दर्ज़ किए गए हैं’. वहीं, हिंसक झड़पों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया.