ऊना जनपद के मवा कहोलां गांव के रजत डडवाल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन इलाके का मान बढ़ाया है। आईएमए देहरादून में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड के बाद रजत डडवाल भारतीय सेना में शामिल हुए हैं। वो 2014 में ईएमई में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे, जिसके उपरांत 2018 में उन्होंने कमीशन दिया।
रजत डडवाल ने राष्ट्रीय सैन्य अकादमी देहरादून से 4 साल का प्रशिक्षण हासिल किया है। पासिंग आउट परेड के समय रजत डडवाल के पिता गुरदीप सिंह, भाई राहुल लखनपाल, भरजाई भावना, बहन अमृता राणा, अतुल राणा व रेनम डडवाल मौजूद रहे। रजत डडवाल के पिता गुरदीप सिंह सेना से सेवानिवृत है, जबकि माता उषा देवी गृहणी है।
लेफ्टिनेंट रजत डडवाल असम रेजिमेंट में अपनी सेवाएं देंगे। रजत डडवाल की शिक्षा सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट से हुई है। लेफ्टिनेंट रजत डडवाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने दिवंगत दादा कै. गजे सिंह डडवाल, माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।