राजधानी के मिडल बाजार में हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में 18 जुलाई को एलपीजी रिसाव (LPG Leak) से धमाका हुआ था।
मामले की फोरेंसिक जांच गहनता से की जा रही थी, जिसकी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि धमाका गैस रिसाव के कारण हुआ था। राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) जुन्गा के विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल का विश्लेषण करने पर विस्फोटों (Explosive) के लिए इस्तेमाल होने वाली कोई सामग्री नहीं मिली है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी(SIT) गठित की थी, जिसमें गैस रिसाव धमाके की वजह सामने आई थी। अब घटना की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई है। विशेषज्ञों के अनुसार एलपीजी सिलेंडर के रिसाव के बाद यह विस्फोट हुआ है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
बता दे कि धमाके के बाद शिमला शहर दहल उठा था। विस्फोट को आतंकवादी गतिविधियों से जोड़कर भी देखा जा रहा था, हालांकि एनएसजी (NSG) भी मौके से साक्ष्य जुटाकर ले गई है। फ़िलहाल NSG ने धमाके के कारणों का खुलसा नहीं किया है। आपको बता दें कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत जबकि 13 लोग घायल हुए थे।