गुर्जर समाज कल्याण परिषद सिरमौर की जनरल हाउस का आयोजन त्रिलोकपुर में किया गया। इस दौरान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें राजकुमार पोसवाल को अध्यक्ष, यशपाल गुर्जर, सुभाष चौधरी, सुभाष गोरसी, हेमराज चौधरी को उपाध्यक्ष व सोमनाथ भाटिया को महासचिव की कमान सौंपी गई।
वहीं संयुक्त सचिव मामराज चौधरी, वित्त सचिव चमन लाल हुकम सिंह राजकुमार मंदीप गुर्जर प्रदीप गुर्जर, मीडिया प्रभारी नायब सिंह, मीडिया सलाहकार नवीन चौधरी राजीव कुमार, समन्वय प्रभारी हेमराज (Retd DSP) नेक मोहम्मद, महिला मोर्चा प्रभारी सोनिया चौधरी, अनुराधा देवी व रेखा देवी होंगी। गुर्जर समुदाय ने “हाटी आरक्षण बिल” का विरोध किया और यह साफ किया कि समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा। साथ ही आगे की रणनीति और गुर्जर समाज कल्याण से संबंधी अन्य कार्यो पर भी चर्चा की गई।
उधर, पिछली कार्यकारिणी के प्रधान हंसराज गुर्जर को राज्य कार्यकारिणी मे मनोनीत किया गया। नवनियुक्त प्रधान राजकुमार पोसवाल ने विगत कार्यकारिणी द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की साथ ही कहा कि विपदा की घड़ी मे मिलकर काम करने की जरूरत है। प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर अपने संघर्ष आगे बढ़ाने का आह्वान किया।ये भी तय किया गया कि जल्द ही सिरमौर कार्यकारिणी द्वारा बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ मे जनसभाएं की जाएगी ताकि प्रदेश के गुर्जर समुदाय को साथ संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण की लडाई लड़ी जा सके।