हरियाणा (Haryana) के नूंह में स्थिति अब नियंत्रण में है। मेवात जिले के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रज मंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी की खबर है। साथ ही उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
सूत्रों के अनुसार नूंह हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत की हो चुकी है। इसके साथ ही कई लोग घायल हुए हैं। फ़िलहाल नूंह व सोहना और आस-पास के जिलों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
15 कंपनियां सीआरपीएफ (CRPF) और एक आरएएफ (RAF) की तैनात की गई है। स्पीकर के ज़रिए लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।
तनाव चरम पर पहुंचने के बाद नूंह (Nuh) और गुरुग्राम (Gurugram) में इंटरनेट (Internet) सेवाएं बंद कर दी गई हैं और धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही गुरुग्राम में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर (coaching center) सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार 1 अगस्त को बंद रहेंगे. नूंह में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है।