ऊषा ठाकुर बनी इनरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन की प्रधान रैना गुप्ता बनी सचिव

Usha Thakur became the head of Innerwheel Club Solan Midtown, Raina Gupta became the secretary
इनरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान जोनल क्लब कोऑर्डिनेटर सविता भल्ला विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही बालिकाओं द्वारा गणेश  वंदना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर क्लब की पूर्व प्रधान मोनिका बंसल ने ऊषा  ठाकुर को कोलर पहनाकर प्रधान की जिम्मेवारी सौंपी। कार्यक्रम का मंच संचालन शैली पाहुजा  ने किया ।वही इस अवसर पर इनरव्हील क्लब मिडटाउन की नवनियुक्त प्रधान ऊषा ठाकुर द्वारा आपदा के समय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य अतिथि कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा सम्मानित करवाया गया जिसमें आईपीएस एवं विद्युत  विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किए गया। क्लब की पूर्व प्रधान मोनिका बंसल ने क्लब द्वारा गत वर्ष  किए गए सामाजिक कार्यों का लेखा जोखा पेश किया ।वही क्लब की प्रधान उषा ठाकुर ने आगामी वर्ष के लिए किए जाने वाले कार्यों का ब्यौरा सबके समक्ष रखा जिसमें महिलाओं के उत्थान के कार्य सहित पर्यावरण संरक्षण,शिक्षा एवं स्वास्थ्य कैंप लगाना मुख्य प्रोजेक्ट होगे।क्लब की एडिटर नीलम ठाकुर ने बताया कि क्लब की नई  कार्यकारिणी में उषा ठाकुर को प्रधान ,आईपीपी मोनिका बंसल , उपप्रधान अंजू पबयाल ,सचिव  रैना गुप्ता ,कोषाध्यक्ष दीपाली ठाकुर ,आईएसओ अंजू कोहली  एवं एडिटर नीलम ठाकुर बने है
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी से भी पीछे नहीं है वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में इनरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन हमेशा ही बेहतरीन कार्य करता है उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय में भी इनरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन द्वारा लोगों की मदद के लिए कई कार्य किए गए थे। वहीं गत वर्ष भी लोगों की सेवा के प्रोजेक्ट किए गए हैं जिससे यह पता चलता है कि महिलाएं घर चलाने के साथ-साथ लोगों की मदद करने में भी सबसे आगे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और जो भी मदद उनके द्वारा हो सकेगी वह क्लब की करेंगे।