दर्शकों को नहीं लुभा पाया पटना जू आया ‘बघीरा’:पर्यटकों की संख्या में दिखी गिरावट, मंत्री तेज प्रताप ने ब्लैक पैंथर का किया था लोकार्पण

पटना जू में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप ने ब्लैक पैंथर ‘बघीरा’ को दर्शकों के दीदार के लिए बाहर निकाला था। ब्लैक पैंथर पहली बार पटना जू में आया है लेकिन इसके बाद भी दर्शकों की उतनी दिलचस्पी नहीं दिख रही है। पटना जू में ब्लैक पैंथर के आने के बावजूद दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ी, बल्कि पिछले संडे के मुकाबले इस संडे दर्शकों की संख्या और कम गई है।

पटना जू में ब्लैक पैंथर 'बघीरा'
पटना जू में ब्लैक पैंथर ‘बघीरा’

पिछले रविवार के मुकाबले इस बार 1681 दर्शक कम आएं

पिछले संडे 23 जुलाई को पटना जू में 13707 दर्शक घूमने आए थे, जबकि इस रविवार को इस आंकड़े में 1681 कमी आई है। इस रविवार पटना जू में 12026 दर्शक ही घूमने पहुंचे थे, जिसमें 10870 वयस्क और 1227 बच्चें शामिल थें। वहीं, अन्य फिजिकली डिसेबल्ड लोगों की संख्या थी। इस ब्लैक पैंथर के लोकार्पण के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि ब्लैक पैंथर को देखने के लिए लोगों का तांता लगने वाला है, लेकिन ऐसा कुछ दर्शकों की खास प्रतिक्रिया नहीं आई।

साइकिल चलाकर पटना जू पहुंचे तेज प्रताप ने ब्लैक पैंथर का किया था लोकार्पण

इस ब्लैक पैंथर के लोकार्पण के लिए मंत्री तेज प्रताप साइकिल चलाकर पटना जू पहुंचे थे। पिछले महीने ही अदला-बदली कार्यक्रम के तहत गुवाहाटी जू से इस ब्लैक पैंथर को पटना जू लाया गया था। अब तक यह जानवर क्वारंटाइन था। तेज प्रताप ने पिछले महीने ही इसका नामकरण भी किया था।