बरसात का मौसम अपने साथ कई तरीके की बीमारियां लेकर आता है जिसमें लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता होती है। ज्यादातर बीमारियां गंदा पानी पीने या फिर पानी इकट्ठा होने की वजह से होती है।
वही यदि पानी की बात की जाए तो इन दिनों शहर में गाद वाला पानी आ रहा है जिसे पीने की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिसको लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि पानी को फिल्टर या फिर उबालकर ही पिए।
अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित रंजन तलवाड़ का कहना है कि बरसात के मौसम में (डायरिया, डायसेंट्री, टाइफाइड, वायरल हेपिटाइटिस ) जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। डॉ अमित रंजन ने लोगों से अपील की है पानी को उबालकर पिए, पानी को 3 दिन से ज्यादा एक जगह इकट्ठा ना होने दें, कूलर के पानी को बदलते रहे। इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही बीमारी से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी जिला में डेंगू का सिर्फ एक मामला सामने आया है