पाकिस्तान से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक राजनैतिक रैली के दौरान आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में 44 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. रविवार को पाकिस्तान के बाजौर ज़िले में जमीयत उलेम-ए-इस्लाम फजल (Jamiat Ulema-e-Islam) या JUI-F की राजनैतिक रैली थी. रैली के दौरान ही ये बम विस्फोट हुआ. अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
पाकिस्तान में राजनैतिक रैली में ब्लास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित बाजौर ज़िले के खार में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम-फजल की रैली थी. नेता भाषण दे रहे थे और सैंकड़ों कार्यकर्ता और आम जनता इकट्ठा हुए थे. अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ, चारों तरफ़ लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें आने लगी.
सूसाइड बॉम्बर ने किया हमला
खैबर पख्तूनख्वा के आईजी अख्तर हयात ने बताया कि ये हमला आत्मघाती हमला था. सूसाइड बॉम्बर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के सम्मेलन में कार्यकर्ता बनकर आया था. भाषण शुरू होने के कुछ सेकेंड्स बाद ही इस हमलावर ने खुद को उड़ा लिया.
बम विस्फोट की घटना को एक शख़्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. ये शख़्स शायद यूं ही रैली की रिकॉर्डिंग कर रहा था.
JUI-F के प्रमुख मौलाना फज़लुर रहमान ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और क्षेत्र के मुख्यमंत्री आज़म ख़ान से हमले की जांच करने का आग्रह किया है. पार्टी चीफ़ ने पार्टी वर्कर्स से अस्पताल जाकर रक्तदान करने का भी अनुरोध किया. प्रधानमंत्री शरीफ़ और अन्य नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
ISIS पर हमले का शक
अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट पर बहुत लोगों को शक है. ये इलाका अफ़ग़ानिस्ता से सटा है और बॉर्डर के उस पार ही ISIS आतंकी ऑपरेट करते हैं.
रैली में मौजूद थे 500 से ज़्यादा लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. ज़्यादातर घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है. गंभीर रूप से घायलों को हेलीकॉप्टर के ज़रिए पेशावर ले जाया गया है.
रैली में शामिल एक शख़्स ने बताया कि जब धमाका हुआ तब रैली में 500 से ज़्यादा लोगों की भीड़ थी.